छठ पूजा (chhath puja) का फेस्टिवल कितना इंपोर्टेंट है. ये तो सभी जानते है. इस फेस्टिवल के क्रेज सबसे ज्यादा लेडीज के बीच देखने को मिलता है. मिले भी क्यों ना, इस दिन पूरे-पूरे दिन का फास्ट. इस दिन लेडीज तरह-तरह के साज-श्रंगार करती हैं. इस दिन लेडीज एथनिक आउटफिट्स पहनती है. इसके साथ ही खूबसूरत मेकअप करके रेडी भी होती है. छठ पूजा के दौरान इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि हर तरह से लुक सुंदर लगा जा सके. अब, इसके लिए हमने आपको साड़ी के तो अलग-अलग पैटर्नस (saree patterns) बता दिए. अब, जरा आपको मेकअप (makeup tips) के भी कुछ डिफरेन्ट तरीके और पैटर्नस बता देते है. ताकि छठ पर लुक एकदम गजब का दिख सके.
#ChhathPuja #MakeupTutorial #BeautyTips #NewsNationTV